बुरहानपुर। बहादरपुर में सरपंच प्रवीण शहाणे ने जनता किचन जरूरतमंदों के लिए शुरू किया है। ताकि कोई भूखा नहीं रहें। लॉक डाउन की शुरूआत से जनता किचन शुरू कर भोजन वितरण किया जा रहा है। इस जनता किचन के भोजन की खूब प्रशंसा हो रही है। कारण है भोजन का स्वाद। लजीज भोजन के साथ मिठाई भी दी जा रही है। इससे भोजन का स्वाद और बढ़ गया है। जरूरतमंदों के लिए भोजन में सब्जी, रोटी, दाल, चावल और मिठाई दिन और रात के भोजन में दिया जा रहा है। मतलब घर पर बनने वाले भोजन की तरह पूरा भोजन दिया जा रहा है। जनता किचन शुरू हुआ और समाजसेवियों को पता चला तो सहायता के लिए आगे आए और किचन संचालन के लिए सामग्रियों का दान किया। इस सामग्री का उपयोग जनता किचन में बहुत अच्छी तरह हो रहा है। जिन तरह दान के लिए हाथ उठ रहे हैं तो भोजन तैयार करने वाले युवक, महिलाएं पूरी मेहनत कर रहे हैं।
सरपंच प्रवीण शहाणे ने बताया पिछले दिनों टैक्समो पाइप फैक्ट्री के संचालक संजय अग्रवाल के जन्मदिन पर भोजन के साथ मिठाई दी गई। हर दिन अलग-अलग मिठाई बनाई जा रही है। शुक्रवार को गुलाब जामुन दिए गए। पैकेट तैयार कर घर-घर जाकर जरूरतमंदो को समय पर भोजन दिया जा रहा है। 150 से ज्यादा जरुरतमंदो लोगो को पैकेट सुबह और शाम वितरित कर रहे हैं। पूरे लॉक डाउन में ये सेवा जारी रहेगी।