भगवानपुरा :- भाजपा परिवार मण्डल भगवानपुरा के धुलकोट में आसपास के गरीब परिवार जरूरत मंदो को राशन सामग्री वितरण की जा रही है राशन में आटा, चावल, दाल, तेल, हरी सब्जियां दी जा रही है ।इस कार्य में मण्डल अध्यक्ष जयनारायण गुप्ता के साथ ओम सेन ,डा सुभाष पवार, रवि योगी ,रमेश रोहित गुप्ता ,कमल आर्से, मुकेश ,किशोर वर्मा केसीराम एवम ग्राम के अन्य साथियों ने योगदान दिया ।
पिपलझोपा में चन्दरसिंह , रूपेश , अशोक, रामदास ,विजय भी भोजन वितरण कर रहे हे ।उधर सिरवेल में भी पण्डु ,मांगनिया दादा, विक्रम ,प्रेम ,नन्दा भाई के सहयोग से राशन भोजन जरूरत मंद परिवारों को दिया जा रहा है ।उक्त जानकारी भगवानपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष जयनारायण गुप्ता ने दी।