सोमवार, 13 अप्रैल 2020

जरूरतमंद,गरीब और निसहाय लोगों के लिए सदैव एक सहयोगी के रूप में साथ खड़े रहेंगे :- युवाज़ (Yuwaaz)*


कोरोना महामारी से जहां पूरा देश जूझ रहा है,वहीं दूसरी तरफ गरीब व निसहाय वर्ग के लोग निरंतर परेशानियों का सामना उठा रहे हैं.
इसी तारतम्य में  युवाज संस्था के गोपाल भारद्वाज, संजय मिश्रा, प्रदीप नापित सहित दर्जन भर साथियों ने मिलकर आज अयोध्या नगर बस्तियों में रहने वाले कुछ गरीबों व निसहायो को सूखा खाद्यान्न सामग्री वितरित किया।।
युवाज संस्था के साथी इस वैश्विक महामारी की घड़ी में भोपाल सहित सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गरीबों के बीच में उनकी सहायता हेतु निरंतर उनके बीच मे बने हुए हैं।


युवाज संस्था पिछले 1 महीने से लगातार बस्तियों में, मोहल्लों में जाकर गरीबों के बीच उनकी समस्याओं को सुनकर उनके उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है.
   
पूरे देश मे मिर्ची-बाबा के नाम से प्रख्यात पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराज्ञानंद महाराज "मिर्ची-बाबा" जी का कहना है कि "युवाज़ (Yuwaaz)" संस्था निरंतर जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य कर रही है,युवाज़ संस्था के सभी क्रांतिकारी युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भविष्य में युवाज संस्था युवाओं,गरीबों, और असहायों के सहयोगी के रूप में बड़ी संस्था के रूप में उभरेगी।।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...