शनिवार, 4 अप्रैल 2020

कलेक्टर एवं एसपी महोदय के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली एवं कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई धार्मिक उलेमाओं एवं विद्वानों की बैठक संपन्न, आगामी त्योहारों को लोक डाउन अवधि में घरों पर शांति और सद्भावना से मनाने की अपील* 

     


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) कलेक्टर एवं एसपी महोदय के निर्देशानुसार थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निवासित धार्मिक स्थलों के जिम्मेदारों एवं विद्वानों, पंडितों आदि के साथ एक मीटिंग संपन्न हुई, जिसमें प्रमुख रूप से मस्जिद शनवारा गेट, बुरहानपुर के इमाम एवं  सुन्नी धार्मिक विद्वान मौलाना कलीम अशरफ अशरफी हबीबी, हिंदुस्तानी मस्जिद के इमाम कारी अब्दुल रशीद, मुफ्ती रहमतुल्लाह क़ासमी के प्रतिनिधि हाफिज इरशाद उल्लाह, बांस वाली मस्जिद के इमाम कारी आकिल हबीबी, खानकाह मस्जिद के इमाम हाफिज हकीमुद्दीन, डाक्टर     मनोज माने, नफीस मंशा खान, वाजिद इक़बाल आदि ने शिरकत की । पुलिस प्रशासन द्वारा उपस्थित महानुभाव को बताया गया कि आप को समाज में सम्मान एवं प्रतिष्ठा प्राप्त है । समाज के लोग, आपकी बात को मानते और सुनते हैं और अमल भी करते हैं ।  आप अपने स्तर पर अपने समाज जनों को समझाने की कोशिश करें, कि वे लाक डाउन के नियमों का पालन करें और घर पर सामाजिक सुरक्षा के साथ सुरक्षित रहें । इस अवसर पर नफीस मंशा खान ने प्रशासन से मस्जिद के इमामों को पास जारी करने एवं सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर अंकुश लगाने  का निवेदन किया । इसी प्रकार कलेक्टर कार्यालय में भी एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के धार्मिक विद्वान में मौलाना कलीम अशरफ अशरफी, मुफ्ती  रहमतुल्ला  कासमी,  हाफिज अमीन चिश्ती लालबाग, सिख समाज के प्रतिनिधि के रूप में शैली कीर आदि ने शिरकत की । इस अवसर पर भी अधिकारियों ने सभी धार्मिक पदाधिकारियों से  आगामी त्योहार जैसे शबे बरात, अंबेडकर जयंती आदि  को अपने अपने घर में शांति के साथ मनाने की अपील की। सभी धार्मिक नेताओं ने जनता से आरा आगामी समस्त त्योहारों को त्योहारों को शांति और सद्भावना के साथ घर पर ही मनाने की अपील की, लोक डाउन का पालन करने, एवं सोशल डिस्टेंस के साथ घर पर रहने की अपील की है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...