बुरहानपुर ( मेहलका अंसारी)-कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा आगामी तैयारियों के उद्देश्य आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में निजी चिकित्सकों की बैठक कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, एसडीएम श्री के.आर.बड़ोले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनास सहित अन्य अधिकारी तथा निजी चिकित्सालयों के चिकित्सक उपस्थित रहे।
बैठक बुलाने का उद्देश्य शहर के समस्त निजी हॉस्पिटल में उपलब्ध मेडिकल सुविधाएं जैसें-वेंटीलेटर, एम्बुलेंस, मेडिसीन इत्यादि अतिआवश्यक उपकरणों के संबंध में जानकारी लेने, साथ ही अपने हॉस्पिटल संबंधित मेडिकल स्टॉफ की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराने के संबंध में निजी चिकित्सकों को निर्देश दिये गये है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रमसिंह वर्मा द्वारा महामारी से निपटने के लिए जो प्रोटोकॉल बनाये गये है उनकी जानकारी सभी चिकित्सकों को प्रदान की गई साथ ही बताया गया कि यदि आपके हॉस्पिटल में सर्दी, खांसी से पीड़ित मरीज उपचार के लिए आये तो, यदि आपको लगता है कि मरीज को अत्यधिक तेज बुखार, गले में खरास एवं सांस लेने में तकलीफ तथा यदि व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है तो उसके संूघने की क्षमता कम हो जाती है। ऐसे लक्षण वाले व्यक्ति की पहचान हो रही है तो आप तत्काल जिला चिकित्सालय या सीएमएचओ से सीधे संपर्क कर सकते है।
बैठक में जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा उपस्थितजनों से जिला प्रशासन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। जहाँ बुरहानपुर जिला अन्य जिलों की तुलना में संसाधनो में पिछड़ा हुआ है। वहीं अगर आपकी तरफ से कोई अपने विचार जो व्यवस्था में सुधार, मेडिकल सर्विसेस के संबंध में हो तो आप रख सकते है। बैठक में ताप्ती हॉस्पिटल व सईदा हॉस्पिटल को आईसोलेशन केन्द्र बनाने के के सुझाव प्राप्त हुए।
कलेक्टर द्वारा निजी चिकित्सकों से अनुरोध किया गया कि, आपके पास उपचार के लिए आये मरीजों की काउंसलिंग अवश्य करें, जिससे उसके मन में किसी प्रकार का संकोच ना रहे। आपकी सकारात्मक काउंसलिंग से वह अपने विचार बदल सकता है।
शनिवार, 11 अप्रैल 2020
कलेक्टर की अध्यक्षता में बुरहानपुर जिले के निजी चिकित्सकों की बैठक आयोजित
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...