बुरहानपुर( मेहलका अंसारी) -भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत जारी वित्तीय पैकेज का क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है। राज्य शासन की योजनाओं में हितग्राहियों के खातों में निम्न राशियां अंतरित की जा रही है जिसमें प्रदेश की महिलाओं के 168.49 लाख प्रधानमंत्री जन धन खाते में तीन माह तक प्रतिमाह रूपये 500 जमा किये जाना है, प्रधानमंत्री किसान योजनान्तर्गत लगभग 86 लाख किसानों के खाते में रूपये 2000 प्रति खाते जमा किये जाना है, विभिन्न पेंशान योजनाओं अंतर्गत लगभग 44 लाख पेंशनर के खाते में राशि जमा करना, लगभग 8.50 लाख निर्माण मजदूरों के खाते में 1000 रूपये प्रति व्यक्ति राशि जमा करना, विद्याार्थियों की छात्रवृत्तियों का भुगतान तथा मध्यान्ह भोजन अंतर्गत छात्र-छात्राओं के खाते में राशि का अंतरण करने हेतु निर्देश दिये गये है।
इस प्रकार लगभग 300 लाख से भी अधिक खातो में विभिन्न योजनान्तर्गत राशि जमा होगी। इसकी निकासी की व्यवस्था की जाना है। उपरोक्त सभी तथ्यों को दृष्टिगत राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार बैंक शाखाओं द्वारा अपने ग्राहकों से लेन-देन का समय प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित किया जाये एवं उक्त अवधि के दौरान बैंकों द्वारा ग्राहको को सिर्फ नगदी जमा एवं आहरण, राशि के अंतरण तथा शासकीय लेन-देन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। किसी भी बैंक के खाताधारक ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से आधार एनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम से भी राशि आहरित कर सकते है। कर्फ्यू वाले शहरों में करेंसी चेस का संचालन किया जाना आवश्यक है।
जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने निर्देशित किया है कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचने हेतु जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाना सुनिश्चित करें जिससे संक्रमण पर नियंत्रण रहे। बैंकिंग कार्यकाल के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाये। एक बार में बैंक शाखा में 5 से अधिक ग्राहक प्रवेश ना हो तथा दूरी के साथ लाईन में खडे़ रहकर अपने बारी का इंतेजार करें। नगरीय निकायो द्वारा यथासंभव बैंक शाखा परिसर को भी सेनेटाईज्ड करवाना सुनिश्चित करें।