शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

कलेक्टर श्री कौल ने किया धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में हाट बाजार 2 माह तक प्रतिबंधित


बुरहानपुर  (मेेहलका अंंसारी ) कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने बुरहानपुर जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। उन्होंने बुरहानपुर जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत लगने वाले हाट बाजार को आगामी 2 माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होंने यह प्रतिबंधात्मक आदेश पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के प्रतिवेदन के आधार पर जारी किया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिवेदन में बताया कि, देश में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी (कोविड-19) के मद्देनजर भारत शासन नई दिल्ली द्वारा 21 दिवस का लॉकडाउन किया गया है। दिनांक 14 अप्रैल, 2020 के बाद संभवतः धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों में लॉकडाउन में छुट प्रदान किये जाने की संभावना है, जिससे सबसे अधिक सब्जी मण्डी, हाट बाजारों में भीड़ लगती है सब्जी मण्डी, फल मण्डी एक स्थान पर स्थित होती है। उसके योजनाबद्ध तरीके से सोशल डिस्टेन्स को लागू किया जा सकता है। किन्तु हाट बाजार अनियंत्रित होकर गांवों में तंग गलियों में मेन रोड़ पर लगाया जाता है जिससे अत्याधिक संख्या में लोग आते है जिसके कारण कोरोना वैश्विक महामारी (कोविड-19) के फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...