जिले में बनाए गए कुल 14 कन्टेन्मेंट क्षेत्र
गत 24 घंटों में 30 को होम क्वारेंटाइन तथा 14 को फेसिलिटी क्वारेंटाइन किया
खण्डवा - खण्डवा जिले में अब तक कुल 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है। स्वास्थ्य विभाग का दल घर घर जाकर सर्वे कर रहा है तथा लोगों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ कर रहा हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों के निवास के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। जिले में कुल 14 कन्टेन्मेंट क्षेत्र बनाए गए है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान द्वारा हेल्थ बुलेटिन अनुसार गत 24 घंटों में कुल 30 व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है, जबकि 14 अन्य को फेसिलिटी क्वारेंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 413 व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है, जबकि 72 अन्य को फेसिलिटी क्वारेंटाइन किया गया है। सभी 32 पॉजिटिव मरीज कोविड केयर सेंटर के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है। खण्डवा जिले से अब तक कुल 201 सेम्पल कोरोना संक्रमण की जांच के संबंध में प्रयोगशाला को भेजे जा चुके है, जिनमें से 32 पॉजिटिव, 114 निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 54 सेम्पल की रिपोर्ट अभी प्राप्त नही हुई है। इसके अलावा जिले में कोरोना संक्रमित पहले व्यक्ति की द्वितीय रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा कन्टेन्मेंट क्षेत्र में घर घर जाकर किया जा रहा हैं सर्वे