बुधवार, 15 अप्रैल 2020

खण्डवा जिले में 17 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए

खण्डवा  – कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज इंदौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार खण्डवा जिले के कुल 17 लोगों की कोरोना की जांच रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में अभी किसी में भी कोरोना बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नही दे रहे है। उन्होंने बताया कि इन सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी संकल्लित की जा रही है। सभी कोरोना पॉजिटिव 17 मरीजों को जिला अस्पताल में स्थापित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।  कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि जो कुल 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, उनमें मक्का मस्जिद क्षेत्र के 6 , ग्राम कुमठी , दूधवाड़ा, गुडी, खिराला, बोरगांव बुजुर्ग पाडल्या के 1-1 मरीज है। इसके अलावा खण्डवा शहर के मूंदी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज के पास के क्षेत्र में , लाल चौकी क्षेत्र में , मोघट थाने के पीछे क्षेत्र में, पदम कुण्ड वार्ड व संतोष नगर क्षेत्र में 1-1 मरीज पॉजिटिव पाए गए है। 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...