गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

खंडवा कोविड 19- आज प्राप्त 49 रिपोर्ट में से 2 कोरोना पॉजिटिव व 47 अन्य निगेटिव आई


 


 


 


खण्डवा । कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए उनके सेम्पल लेकर प्रयोगशालाओं को भेजे जा रहे है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि कुल 49 संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट गुरूवार को प्राप्त हुई, जिसमें से 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव एवं 47 अन्य की रिपोर्ट निगेटिव आईं है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोरोना जांच की जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसमें कुल 207 रिपोर्ट निगेटिव आईं है। डॉ. चौहान ने बताया कि एक महिला की कोरोना से मृत्यु होना पाया गया है। अभी कुल 82 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को 16 व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है, इस तरह अबतक कुल 416 व्यक्ति होम क्वारेंटाइन किए गए। गुरूवार को कोरोना के संदिग्ध लोगों में से 28 की होम क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण हो गई। आज कुल 15 सेम्पल जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजे गए है, अब तक कुल 324 सेम्पल कोरोना जांच के लिए प्रयोगशालाओं को भेजे जा चुके है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...