बुधवार, 15 अप्रैल 2020

खंडवा से चोरी छुपे नेपानगर पहुंचे 4 बच्चों सहित 8 लोगों को बुरहानपुर में किया गया क्वॉरेंटाइन


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) खंडवा से चोरी छुपे दो मोटरसाइकिल पर पहाड़ी रास्तों के द्वारा दो परिवार के आठ व्यक्ति, जिनमें चार छोटे बच्चे भी शामिल थे, नेपानगर पहुंचते ही नेपानगर पुलिस की गिरफ्त में आ गई जिन को उप स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर ले जाकर स्क्रीनिंग कराई गई । जहां एक मासूम सर्दी खांसी और बुखार से पीड़ित पाया गया । ऐसी परिस्थितियों में चिकित्सकों द्वारा कोई रिस्क ना लेते हुए उन्हें सीधे बुरहानपुर के जिला चिकित्सालय में रात्रि में ही रवाना कर दिया गया, जहां कोरोना डॉक्टर्स की टीम ने उन 8 लोगों के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए इंदौर संदर्भित करते हुए सभी 8 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में क्वॉरेंटाइन किया गया ।



जबकि खंडवा में 15 से अधिक लोगों के रिपोर्ट सकारात्मक आई है ऐसी स्थिति में कुछ लोगों द्वारा घरों में सुरक्षित ना रहकर इस प्रकार अन्यत्र जाना उनके लिए एवं अन्य परिवार के लिए भी उचित नहीं है । जिला प्रशासन द्वारा जनता से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि घर में सामाजिक दूरी बनाकर सुरक्षित रहें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...