शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में सभी की सहभागिता जरूरी - कलेक्टर अपने घरों पर ही धार्मिक आयोजनों को सम्पन्न करें.....


हरदा - कलेक्टर  अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में जिले के धर्मगुरुओं एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर  वर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण पूरे देश मे फैल रहा है। इसे नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लॉकडाऊन घोषित किया गया है। संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह आवश्यक है कि लोग आपस में संपर्क में न आए। जिले में लॉक डाऊन को सफल बनाने के लिए सभी धर्मों एवं समाजों के प्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है।  उन्होंने कहा कि सभी संप्रदायों के प्रतिनिधि अपने अनुयायियों से अपील करें कि वे लॉक डाऊन अवधि में घर से बाहर न निकलें। आवश्यक वस्तुओं की खरीदी करते समय सोशल डिस्टे सिंग का पालन करें। कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में सभी की सहभागिता जरूरी है। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति से अनेक लोगों में यह संक्रमण फैल सकता है। इसलिए सभी सम्प्रदायों के प्रमुख यह ध्यान रखें कि किसी भी धार्मिक स्थल पर कोई आयोजन न किया जाएं एवं अनुयायी एकत्रित न हो। सभी अपने अनुयायियों से अपील करें कि वे अपने घरों पर ही धार्मिक आयोजनों को सम्पन्न करें। लॉक डाऊन अवधि में अनावश्यक अपने घरों से न निकले तथा स्वयं को एवं अपने परिवार को संक्रमण से बचाएं। साथ ही सभी सम्प्रदाय आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें एवं भ्रामक समाचारों को प्रसारित न करें।कलेक्टर ने कहा कि यदि आपके परिवार या मोहल्ले में किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण जैसे सूखी खांसी, तेज़ बुखार, सर्दी, श्वास लेने में तकलीफ दिखाई पड़ते है तो तत्काल इसकी सूचना जिला कंट्रोल रूम के नम्बर 07577- 225007 पर दे। अन्य राज्यों अथवा शहरों से आये हुए व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रहने की समझाइश दे। पुलिस अधीक्षक  मनीष कुमार अग्रवाल ने सभी धर्मगुरुओं से अपील की कि वे लॉक डाऊन का सख्ती से पालन कराने में प्रशासन का सहयोग करें। तभी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
      हरदा से मुईन अख्तर खान      


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...