शनिवार, 4 अप्रैल 2020

कोरोना वायसर के संक्रमण को लेकर नगर, बैंक किये जा रहे सेनेटाईज्ड


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)-जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के निर्देशानुसार नेपानगर में बाहर से आये हुए व्यक्तियों को चिन्हिंत कर उनकी जांच परीक्षण एवं उन्हें घर के अंदर रहने की समझाईश की कड़ी जारी है साथ ही नेपानगर में सेनेटाईजर झोन नगर पालिका परिषद् द्वारा तैयार किया गया है। बैंको को भी सेनेटाईज्ड किया जा रहा है।
कोरोना वायसर के संक्रमण को लेकर नगर परिषद शाहपुर जिला बुरहानपुर द्वारा नगर के समस्त वार्डाे में लगातार नागरिकों की सुरक्षा के लिए सडको, नालियों की सफाई, सैनेटाइजेशन, सोडियम हाईपोक्लोराईड, ब्लीचींग, फिनाईल, फोग आदि का स्प्रे से छिडकांव कार्य किया जा रहा है साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धीरेन्द्रसिंह सिकरवार द्वारा नगर के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया जा रहा है कि नगर को सेनेटाईज्ड करने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने नागरिकों से घर में रहने एवं शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है तथा उन्होनें नागरिकों से मास्क पहनने हेतु आव्हान किया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...