मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

कोविड 19 से बचाव एवं सुरक्षा  हेतु वाल्मीकि संगठन प्रमुख उमेश जंगाले ने कार्यरत सफाईकर्मीयो से मास्क एवं समुचित उपकरणों का उपयोग करने का किया आग्रह


बुरहानपुर। शहर मे कोरोना वायरस का दुसरा पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगो की चिंता बड गई है। इसी को ध्यान मे रखते हुए वाल्मीकि संगठन प्रमुख उमेश जंगाले ने जिले के सफाईकर्मीयो से सफाई का कार्य करते वक्त सावधानी बरतने एवं कोरोना से बचाव हेतु उपकरणों का उपयोग करने का आग्रह किया है। जंगाले ने बताया की शहर मे कोरोना पॉजिटिव का दुसरा मरीज मिला है जिससे जिले वासियो की अधिक चिंता बड गई है खासकर जो दिन रात मेहनत कर अपनी जान जोखिम मे डालकर शहर की गंदगी साफ कर जिले को स्वच्छ बनाने मे लगे ऐसे सफाईकर्मियो का महामारी के दौरान बडा योगदान हैं। किन्तु उन्हे भी सावधानी बरतना जरूरी है। जंगाले ने आग्रह किया है की सफाईकर्मी जब भी सफाई का कार्य करने जाए तो अपनी सुरक्षा हेतु उपकरणों का उपयोग अवस्य करे जेसे चेहरे पर मास्क हाथो मे ग्लब्स और सर पर सर्जिकल केप लगाकर ही कार्य पर जाए कार्य से आते ही हाथो को हेंडवास या साबुन से अच्छी तरह से धोए क्युकि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए आप लोग गंदगी का कार्य कर शहर वासियो को नया जीवन देने का प्रयत्न कर रहे है ऐसे मे आपकी एक गलती से आपकी ही परेशानी बड सकती है क्युकि जान है तो ज़हान है घर पर आपका परिवार भी आपका इन्तजार कर रहा है। बहुत ज्यादा जरूरी कार्य हो तो ही घरो से निकले। उमेश जंगाले ने जिला कलेक्टर एवं निगमायुक्त से भी आग्रह किया है की सफाईकर्मियो को हर दो दिवसीय बाद नया मास्क, ग्लब्स, और सर्जिकल केप देने की व्यवस्था करे। उन्होने कहा की एक बार दिए गए मास्क, ग्लब्स, और सर्जिकल केप के उपयोग से संक्रमण बडने का खतरा हो सकता है इस लिए दो दिवसीय के बाद नया मास्क और ग्लब्स दिया जाये साथ ही वाल्मिकी समाज के प्रत्येक वार्ड को सेनेटाइज किया जाए जिससे संक्रमण का खतरा नही बड़ेगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...