बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) श्रीमान कलेक्टर बुरहानपुर द्वारा लाक डॉ ऊ न अवधि में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। श्रीमान एस पी महोदय ने उक्त आदेश का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र यादव निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली टीआई गिरवर सिंह जलोदिया एवं उनकी टीम के उप निरीक्षक सचिंद्र पाल सिंह सैंधव को रेडियो मेन पैक सेट पर जानकारी मिली कि रास्तीपुरा में दो किराना दुकान (1) हर्षिता कराना, मालिक नीलेश सीताराम महाजन उम्र 34 वर्ष, (2) श्री गोविंद प्रभु प्रोविजन, मालिक, बादल हीरालाल महाजन, उम्र 35 वर्ष, नामक दुकान पर अत्याधिक भीड़ जमा कर लोक डाउन के संबंध में माननीय कलेक्टर महोदय, बुरहानपुर के आदेश क्रमांक 1890 दिनांक 25-03-2020 के प्रावधानों का उल्लंघन किया जाकर भीड़ एकत्रित कर अपनी दुकान से सामानों का विक्रय किया जा रहा था, तथा सोशल डिसटेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा था, जबकि कलेक्टर महोदय द्वारा इस अवधि में होम डिलीवरी के द्वारा घर घर माल पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं । पुलिस टीम द्वारा स्थल निरीक्षण करने पर दी गई जानकारी सत्य पाई गई । कई लोग सामान खरीद रहे थे और दुकान संचालक भीड़ एकत्रित कर उन्हें सामग्री दे रहे थे । थाना प्रभारी, कोतवाली, बुरहानपुर द्वारा धारा 188 में उक्त दोनों दुकान दारों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों एवं जनता से पुनः निवेदन किया गया है कि लाक डाउन में नियमों का पालन करते हुए अपने घर में सुरक्षित रहें और देश हित में, समाज हित में, नगर हित में जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। पुलिस प्रशासन द्वारा पुन: चेतावनी दी गई है कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जावेगी ।