बुधवार, 29 अप्रैल 2020

लॉकडाऊन के दौरान रक्षकों का किया सम्मान....... पेरालीगल वालेंटियर तिवारी ने कहा यह हमारा फर्ज.....


हरदा ।हरदा में कोरोना संक्रमण से मुक्त और ग्रीन जोन में रखने में अपनी महत्वपूर्ण सक्रीय भूमिका निभाने वाले वो लोग जो अपनी जान की परवाह न करते हुए शहर वासियों की जान की रक्षा कर रहे है। श्रीमती आभा तिवारी पेरालीगल वालेंटियर ने तिलक भवन पर डॉक्टर, पुलिसकर्मी, पत्रकार, सफाईकर्मी, नर्स, पेपर होंकर, प्रशासनिक कर्मचारियों का फूलमाला व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्रीमती आभा तिवारी ने कहा कोविड 19 से हम जंग लड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम लोगो का फ़र्ज़ बनता है कि शासन के नियमों का पालन करते हुए हमारी रक्षा करने वाले कर्मचारियो का हौसला अफजाई करें। ट्रैफिक हवलदार महेश शर्मा द्वारा गाने के माध्यम से कोरोना के बारे में बताया गया। इस दौरान सूबेदार अर्जुन सिंह, सूबेदार वर्षा गौर, डॉ राकेश पाठक, महिमा जोशी, महेश शर्मा, अभिषेक स्याग, नगर पालिका उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, आभा तिवारी, दिनेश शर्मा, सुनील काकाजी, विशाल, पवन उपस्थित थे।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...