बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) कोरोना के खिलाफ जंग में बुरहानपुर की 9 अशासकीय मान्यता प्राप्त शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों ने ₹ 49,000 की राशि एकत्रित करके मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने हेतु मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा संघ के खाते में जमा कराई है । लालबाग उमा विद्यालय के 10 कर्मचारी की ओर से 9500 ₹, गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 15 कर्मचारियों की ओर से ₹15000, भारतीय स्कूल के 6 कर्मचारियों की ओर से ₹6000, अंसार इफ्तेखार हायर सेकेंडरी स्कूल के 3 कर्मचारी की ओर से ओर से ₹3000, हकीमिया स्कूल के 7 कर्मचारियों की ओर से की ओर से 7000 रुपिया, कादरिया गर्ल्स स्कूल के 3 कर्मचारियों की ओर से ₹3000, विद्या मंदिर शेखापुर एवं विद्या मंदिर दरियापुर 4 कर्मचारियों की ओर से ₹2000 एवं अगरिया प्राइमरी स्कूल के 6 कर्मचारियों की ओर से ₹3500 इस प्रकार को 54 कर्मचारी की ओर से 49,000 ₹ मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने हेतु माध्यमिक शिक्षक संघ के खाते में जमा कराई गई है ।