खण्डवा। खण्डवा के मददगार पत्रकार ग्रुप की चर्चा दिल्ली तक हो रही है। कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान खंडवा के मददगार पत्रकार ग्रुप द्वारा पूरे लॉक डाउन के समय गरीब परिवारों और जरूरतमंद लोगों की आगे आकर सहायता की है। 25 मार्च से लेकर अब तक लगातार ग्रुप के 30 से अधिक सदस्यों ने आम लोगों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यही कारण है कि केंद्र सरकार तक ग्रुप के सेवा कार्यो की चर्चा पहुंची है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ग्रुप के देवेंद्र जायसवाल से चर्चा की और कोविड-19 के संबंध में जानकारी हासिल की। साथ ही इससे प्रभावित लोगों और उनको मिलने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा की। श्री पटेल ने खंडवा के मददगार पत्रकार ग्रुप द्वारा की जा रही है। संकटकाल में सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने कहा कि आप और हम सब इस संक्रमण काल के दौरान न केवल जरूरतमंदों की हर संभव मदद कर रहे हैं, बल्कि इस महामारी से लडऩे में भी अपनी एक प्रमुख भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। पत्रकार साथी गौरव जैन से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने चर्चा करते हुए कहा कि यह समय हम सब को मिलकर महामारी से लडऩे का समय है और ऐसे में खंडवा के पत्रकारों द्वारा किया गया अतुल्य योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
हमारे पत्रकार साथी गौरव जैन को केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते का काल आया। उन्होंने बात करते हुए खण्डवा के मददगार पत्रकार ग्रुप द्वारा खण्डवा जिले में किये जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए इस संकट के समय पत्रकारों द्वारा किए जा रहे कार्य को बहुत ही पुनीत कार्य बताया, साथ ही खण्डवा जिले में चल रही प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में भी उनसे जानकारी लेते हुए सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं भी दी है। समाजसेवी व मददगार पत्रकार ग्रुप के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि लॉकडाउन के पहले दिन से ही जान की परवाह न करते हुए पत्रकारिता के साथ पत्रकारों ने सेवा का संकल्प लिया और जरूरतमंद गरीबों को भोजन एवं खाद्यन्न सामग्री पहुंचाई। यह सिलसिला लगातार जारी है। मददगार पत्रकार ग्रुप के सभी साथियों की चर्चा दिल्ली के गलियारों तक पहुंच रही है। मदद के इस कार्य को सफल बनाने के लिए समस्त पत्रकारों ने सेवाभावी सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया है। सेवा के इस कारवां में वरिष्ठ पत्रकार जय नागड़ा, प्रमोद सिंहा, देवेंद्र जायसवाल, सदाकत पठान, अमित जयसवाल, अजीत लाड, गौरव जैन, मनीष जैन, सुनील जैन, शेख शकील निशात सिद्दीकी, हरेंद्रनाथ ठाकुर, गोपाल राठौर, दीपक मुल्लू राठौर, राजकुमार कैथवास, चेतन मंडलोई, शेख रहीम, इमरान खान, जावेद खान, नदीम रॉयल, गोपाल गीते, प्रशांत राठौर, सुमित काले, अमित राठौर, छैगांवमाखन से शेख नईम, अमित लाड, शिवनारायण कुशवाह, खालवा से दुर्गा प्रसाद रघुवंशी, मुंदी से शरद गुप्ता, अंकित राठौर, हुमेश्वर ठाकरे, नर्मदा नगर से सोनू सिद्धू, ओंकारेश्वर से ललित दुबे आदि ने सेवा कार्यों में मदद का हाथ बढ़ाया।
रविवार, 26 अप्रैल 2020
मददगार पत्रकार ग्रुप से लगातार पीएमओ के कई मंत्री हो रहे मुखातिब - मोदी केबिनेट के प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते ने मददगार पत्रकार ग्रुप से ली जानकारी
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...