शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

मध्यम वर्गीय परिवार भूखमरी की  कगार पर..... सरकार ने ऑनलाइन खरीदी का जारी किया फरमान.......


हरदा । मध्यम वर्गीय व्यापारी को कर्मचारी को निकालना भी नहीं है।पगार भी नहीं काटना है, सारे कर भी समय से भरने है। बैंक की किस्त में भी कोई रियायत नही है,और है भी तो ब्याज जोड़कर भरना है।लॉकडाउन में घर मोहल्ले के आस पास के किराने वाले, दूध डेयरी वाले, मेडिकल स्टोर वाले इन सबका ही साथ मिला और तो और जिन लोकल दुकानदारों ने अपनी दुकानें हमारे लिए बंद रखी और सारे खर्चे चालू होने के बावजूद उन्होंने सेवा कार्य में अपना तन मन धन जो बन सका लगाया , सबके मन में एक ही विचार  है चाहे कुछ भी हो जाए,अपने आसपास के,अपने देश लोगो को मुश्किलों से निकालना है ऐसा ही विचार रखा।
 युवा व्यापारी सरगम जैन ने बताया कि  अब जब ऑनलाइन कंपनियां चालू हो जाएंगी तब सभी लोग सस्ते के लालच में इन विदेशी कम्पनियों से अपना अपना सारा सामान खरीद लेंगे और जब लॉक डाउन खुलेगा तब कोई भी खरीदार बाजारों में नहीं दिखेगा इससे सभी व्यापारी सब फाइनेंसियल मंदी के शिकार हो जाएंगे , यहां दुकान वाला अपना किराया मांगेगा, स्टाफ अपनी पगार मांगेगा, बिजली बिल, होम लोन, गाड़ी के लोन और ना जाने कितने ऐसे ही खर्चे व्यापारियों के सिर पर होंगे , व्यापार ना होगा तो कहा से लाएंगे हम फिर से इतना पैसा.? 
जब तक लॉक डाउन ना खुले तब तक किसी भी ऑन लाइन कंपनी को चालू करने की परमिशन ना दी जावे,नहीं तो अपने देश के छोटे बड़े सभी व्यापारियों की हालत बहुत खराब हो जाएगी और अपने देश की अर्थव्यवस्था जल्द से ना उबर पाएगी।।
हरदा जिले से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...