शनिवार, 11 अप्रैल 2020

महाराष्ट्र में लॉकडाऊन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई...... कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार का निर्णय.....


मुंबई.  देश में तेजी से पैर फसार रहे कोरोना संकट से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाऊन अवधि 14अप्रैल से बढाकर 30 अप्रैल तक कर दी है । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह निर्णय कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोग संयम रखें । उद्धव ने कहा- कम से कम 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। कम से कम शब्द का इस्तेमाल इसलिए कर रहा हूं क्योंकि अगर हम सभी लोग संयम बरतें, भीड़भाड़ इकट्‌ठा न करें तो ही 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। नहीं तो आगे फैसला करना होगा। इस लॉकडाउन के दौरान मुंबई और पुणे पर विशेष नजर रहेगी और यहां नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 92 नए मामले सामने आए। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या 1666 पर पहुंच गई है। फिलहाल, नए केस किस शहर के हैं। इस बारे में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी नहीं दी है।
मुईन अख्तर खान की रिपोर्ट


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...