बुधवार, 22 अप्रैल 2020

मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभाग का आवंटन*।    

         


  बुरहानपुर/भोपाल(मेहलक़ा अंसारी) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा 21 अप्रैल 2020 को अपने 5 सेनापतियों का चयन करते हुए उन को मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से लड़ने के लिए निर्वाचित मंत्रियों को संभाग वार जिम्मेदारी सौंपने के बाद आज उन्हें विभागों का  आवंटन कर दिया है । अपने सबसे विश्वासपात्र एवं संकटमोचक श्री नरोत्तम मिश्रा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए गृह एवं स्वास्थ्य विभाग की कमान सौंपी है । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के बाद श्री नरोत्तम मिश्रा का सबसे महत्वपूर्ण विभाग होने से उनकी स्थिति प्रदेश में दूसरे दर्जे की रहेगी । श्री कमल पटेल को कृषि विभाग, श्री गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रीमती मीना सिंह को आदिम जाति कल्याण विभाग और ज्योतिराज सिंधिया के विश्वासपात्र एवं इंदौर से पूर्व विधायक श्री तुलसी सिलावट जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...