बुधवार, 15 अप्रैल 2020

मरीजों की जाँच के लिये आगे आया रेवा हास्पिटल....... नेत्र रोग विशेषज्ञ क्लीनिक बंद कर भागें......


हरदा 14 अप्रैल /इन दिनों देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा फैला हुआ है। लोगों को लगातार सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। वहीं लोगों के स्वास्थ्य के लिये युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिले में लगातार डॉक्टर्स की टीम जाँच इन सब के बीच शिकायतें भी मिल रही है,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि छीपानेर रोड़ पर स्थित माँ रेवा हॉस्पिटल में प्रसुता रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजूषा पराते द्वारा प्रसुताओं का 24 घंटे इलाज किया जा रहा है। इसी प्रकार जनपद पंचायत के सामने डॉ. विशाल सिंह बघेल द्वारा शुगर, ब्लेड प्रेशर, बुखार, थाईराइड के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जनपद पंचायत के सामने डॉ. आकांक्षा बंघेल द्वारा सोनोग्राफी की जा रही है। नेहरू स्टेडियम के गेट नम्बर 1 के पास शिशु रोगों के लिए विशेषज्ञ डॉ. सनी जुनेजा से भी सम्पर्क किया जा सकता है। वहीं डॉ. राजेश मिथोरिया (बेहोशी के डॉक्टर) ऐसी परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दे रहे है। ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय रोग के लिए एलआईजी कॉलोनी में शंकर मंदिर के पास डॉ. अमित चैधरी से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा माँ रेवा हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ. गोविन्द पटेल द्वारा 24 घंटे मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
     हरदा से मुईन अख्तर खान       


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...