बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) अधिवक्ता और शाय र आबिद खान तालिब हाश्मी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्जिद नवाब अब्दुर्रहीम, इक़बाल चौक, मंडी बाजार बुरहानपुर के अध्यक्ष शेख हनीफ (60)पिता शेख कल्लन का दिल का दौरा पड़ने के कारण आज लगभग दोपहर 2:00 बजे निधन हो गया। वह ट्रांसपोर्ट व्यवसाई होने के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक कामों में हमेशा अग्रिणी रहते थे। उनका इस वर्ष हज 2020 के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के माध्यम से चयन भी हुआ था । प्रसिद्ध उद्योगपति और सामाजिक कार्यकर्ता सैयद फरीद सेठ के आप चचेरे भाई थे । उनका जनाजा 4:45 बजे उनके निवासित मकान इकबाल चौक, मस्जिद नवाब अब्दुल रहीम के सामने से उठाया गया। मस्जिद फ़ैज़ (मदरसा फैजुल उलूम, हमीदपुरा, बुरहानपुर से संबद्ध) मैं बुरहानपुर के क़ाज़ी-ए-शरीयत मुफ्ती रहमतुल्लाह कासमी ने पढ़ाई। दाई दंगा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया । लाक डॉउन के कारण शासन द्वारा सीमित लोगों को जाने की अनुमति दी गई।