रविवार, 26 अप्रैल 2020

मोमिन जमात बुरहानपुर के कार्यालय सचिव के नाना का निधन

                


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) मोमिन जमाअत बुरहानपुर के कार्यालय सचिव मोहम्मद फारुक चिश्ती के नाना एवं चंद्रकला वार्ड से मोमिन जमात के पूर्व सरदार श्री नूर मोहम्मद के सुपुत्र गुलाम साबिर का 24- 25 अप्रैल 2020 की मध्य रात्रि प्रातः 4:00 बजे, 75 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनका जनाजा 25 अप्रैल 2020 प्रात: 9:00 बजे चंद्रकला स्थित उनके पैतृक निवास से उठाया गया एवं दाई अंगा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया । नमाजे जनाजा हाफिज अकील साहब (ताज होटल वालों)ने पढ़ाई। लाक डॉउन के प्रतिबंधात्मक आदेश के कारण पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार केवल निकट परिवार के  सीमित लोगों ने ही शिरकत की । रिश्तेदारों, मित्रों एवं शुभचिंतकों आदि ने शोक संतप्त परिवार को मोबाइल के माध्यम से संवेदना  प्रकट करते हुए एक ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह परिवारिक सदस्यों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे एवं मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में उच्च स्थान देने की प्रार्थना की है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...