बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)मध्यप्रदेश के ऐसे मजदूर, जो लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फॅंसे हुए है, दवाइयों एवं भोजन जैसी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उनकी मदद के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एक हजार रूपये उनके खाते में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए है। इस योजना के तहत मजदूर मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए तथा योजना प्रारंभ होने की दिनांक को अन्य राज्य में प्रवासी मजदूर हो। मध्यप्रदेश शासन का सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, ऐसे मजदूरों के मोबाइल नम्बर्स की जानकारी को जिलेवार चिन्हित करेंगा तथा संबंधित कलेक्टर्स को उपलब्ध करायेगा। जिले स्तर से संबंधित मजदूरों से उनके मोबाइल पर बातचीत करके आधार नम्बर व समग्र आईडी, बैंक खाते की जानकारी तथा जहां फंसे हैं, वहां वे क्या व्यवसाय कर रहे है ? यह जानकारी संकलित की जायेगी। मोबाइल नम्बर की लोकेशन भी ट्रेस की जायेगी, जानकारी सत्यापित होने पर उस मजदूर के खाते में राशि आंतरित की जायेगी या पेटीएम, फोन पे, योनो जैसे ई वॉलेट के माध्यम से मजदूर को भुगतान किया जायेगा, ताकि वह अपने जरूरत का सामान क्रय कर सके।
इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिले के प्रवासी मजदूरों को सहायता राशि प्रदाय करने के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नंबर 07325-242042 पर आवेदक अपने मोबाइल नंबर सहित जानकारी दे सकता है। जिस पर मेप आईटी द्वारा मोबाइल नंबर का लोकेशन सत्यापित कर सहायता राशि अंतरित की जायेगी।
मंगलवार, 21 अप्रैल 2020
मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना-2020 :लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...