भगवानपुरा* :- गुरुवार को नगर में रामनवमी के अवसर पर नगर के युवाओं द्वारा गरीब ,असहाय परिवारो को चावल, गुड़, शक्कर, बिस्किट का वितरण किया गया । इस दौरान कान्हा जायसवाल, विजय पाटिल, महेंद्र मालविया, ज्ञानसिंह डावर, अंतिम राठौड़, सचिन सेन, गोलू सेन, पंकज गुप्ता,आदि ने गरीब, असहाय परिवारों को राशन सामग्री दी ।
साथ मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए अपील की । घरों में रहकर लाकडाउन का पालन भी करने का आग्रह किया।