बुरहानपुर- सर्वविदित है कि कोरोना वायरस कोविड.19 की रोकथाम में मास्क और सैनिटाइजर की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिसको लेकर बाजार में इसकी अधिक मांग है। मेडिकल दुकानों से बेचे जाने वाले मास्क और सैनिटाइजर को अधिक दामों से बेचने की सूचना पर नगर की नायब तहसीलदार मंजू डाबर ग्राहक बनकर सिंधी बस्ती स्थित जय मेडिकल पर पहुंची वहां से मास्क और सेनीटाइजर खरीदा जो निर्धारित मूल्य से अधिक पर दिए जाने से नायब तहसीलदार की टीम ने जय मेडिकल के संचालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर पंचनामा बनाया गया है। इस संबंध में नायब तहसीलदार मंजू डाबर ने जानकारी में बताया कि जय मेडिकल से मास्क और सैनिटाइजर अधिक दामों पर बेचे जाने की जानकारी मिल रही थी। जिस पर उनके द्वारा मेडिकल पर ग्राहक बनकर पहुंची तथा मास्क और सैनिटाइजर खरीदा गया जो उन्हें भी निर्धारित मूल्य से अधिक में दिया गया। इस पर कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाकर कार्यवाही की गई तथा आगे नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के चलते मास्क और सैनिटाइजर की मांग अधिक होने से मेडिकल संचालक इन्हें अधिक दामों पर बेच रहे हैं। इन्हीं खबरों के बीच नायब तहसीलदार की यह प्रभावी कार्यवाही इसकी कालाबाजारी पर लगाम लगाने में मददगार होगी। इसके बाद नायब तहसीलदार की टीम नगर की अन्य मेडिकल दुकानों पर पहुंची तथा सैनिटाइजर और मास्क की उपलब्धता और मूल्य को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
साभार
बुरहानपुरनामा