बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) 27 अप्रैल 2020 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर श्री विक्रम सिंह वर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस आशय की जानकारी दी गई थी कि 62 वर्ष का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव बताया गया है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर द्वारा उक्त मरीज का नाम स्पष्ट नहीं किया गया। जबकि इसके पूर्व में जारी विज्ञप्ति में ऑल इज वेल अस्पताल में भर्ती मरीज के नाम को प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया था। दाऊद पुरा एवं पूर्व पार्षद का नाम आने से दाउदपुरा के पूर्व पार्षद श्री मोइनुद्दीन उर्फ़ भैयालाल अचानक ना केवल जनचर्चा में आ गए बल्कि अफवाहों का यह बाजार भी गर्म होने लगा कि अल्लाह को प्यारे हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के माध्यम एवं सहयोग से इस प्रतिनिधि ने मोइनुद्दीन उर्फ़ भैया लाल,(पूर्व पार्षद)से मोबाइल पर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वह स्वस्थ हैं। उन्होंने इंदौर के कद्दावर नेता एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बुरहानपुर के कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल एवं बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक श्री भगवत सिंह विरदे द्वारा उन्हें प्रदान किए गए सहयोग के लिए उन्होंने इन तीनों माननीय महानुभाव का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उनसे हुई बातचीत को इस प्रतिनिधि ने मोबाइल रिकॉर्डिंग की है जो अपने पाठकों के लिए प्रस्तुत है।(हमारे पास रिकार्डिंग सुरक्षित है)अफवाहों से परे अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि पूर्व पार्षद मोइनुद्दीन उर्फ़ भैयालाल स्वस्थ है और इंदौर में उपचाररत हैं, उनके संबंध में सभी अफवाहें गलत एवं निराधार हैं। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही करने की बात भी कही है ।