रविवार, 12 अप्रैल 2020

पब्लिक लुक ऑनलाइन सिंगिंग कॉम्पिटिशन*  *पब्लिक लुक गायेगा इंडिया , कोरोना को भगायेगा इण्डिया*  *अपने भीतर के कलाकार को जगाना है , कोरोना को हमसे दूर भगाना है* 


आप सभी को विदित है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर विगत दिनों से  जिले में पूरी तरह लॉक डाउन किया गया है। सभी लोग सावधानीपूर्वक घर में परिवार के रहकर प्रशासन के आदेशों का पालन कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं । पब्लिक लुक परिवार की ओर से आप सबसे यही अपील है कि आप अपने घरों में सुरक्षित रहें.... अनावश्यक घर से बाहर न निकलें....
आपके समय का सदुपयोग करने और बचपन से आपके भीतर के कलाकार को पुनः सक्रिय करने के उद्देश्य से 
 पब्लिक लुक द्वारा एक ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता(singing competition) का आयोजन किया जा रहा है। जो भी (उम्र की कोई सीमा नहीं है) इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वो अपना कोई भी गाना (अधिकतम 1 मिनट) का रिकॉर्ड करके व्हाट्सएप्प नंबर  94075 05550* पर भेज सकते हैं।  पब्लिक लुक टीम द्वारा प्रति सप्ताह रविवार  शाम को पहले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता घोषित किये जायेंगे साथ ही लॉकडाऊन पश्चात उन सम्मानीय विजेताओं को एक मंच के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा.......
नोट- गाने की शुरुआत में अपना, उम्र और अपने शहर का नाम अवश्य बोलना है। और गाने के अंत में india Fights Corona आवश्यक रूप से बोलना है।


नियम 
1) इस प्रतियोगिता में कोई भी हिस्सा ले सकते है । इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है ।पूर्णतया नि:शुल्क है।


2) प्रतियोगी द्वारा गाये गीत को पब्लिक लुक यू ट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जायेगा । उसकी लिंक को प्रतियोगी द्वारा अपने मित्रों को फारवर्ड करना होगा । जितने ज्यादा लाईक , शेयर एवं सब्सक्राइब होंगे उतने ज्यादा पाइंट मिलेंगे ।


3) एक कलाकार सप्ताह में एक बार ही हिस्सा ले सकता है।


4) पब्लिक लुक टीम का निर्णय सर्वमान्य होगा। इसके लिए किसी प्रकार का वाद विवाद नही कर सकते


5) उक्त प्रतियोगिता लाॅक डाऊन अवधि में मनोरंजन, समय के सदुपयोग एवं अपनी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है ।


6) कलाकार के गीत को पब्लिक लुक के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जायेगा । इसके लिए कोई आपत्ति हो तो कृपया इसमें हिस्सा ना ले


7) गीत 1मिनट से ज्यादा ना हो।


8) प्रतियोगिता में जीते प्रतियोगियों को पब्लिक लुक टीम द्वारा अपने सुविधानुसार सम्मानित किया जायेगा इसके लिए किसी प्रकार से वाद विवाद मान्य नहीं किया जायेगा ।


कृपया उपरोक्त नियमों की स्वीकृति के पश्चात ही प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले।


 अब बोर नही है होना
 गुनगुनाते रहो ना
 गीत गाते चलो ना
 घर मे ही रहो ना
 भाग जाएगा कोरोना


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...