बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती आशा दिलीप दलाल ने बताया कि श्रीमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय तथा श्रीमान एडीजे महोदय के मार्गदर्शन में एवं जिला विधिक सेवा अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार लाक डाउन अवधि में उनके द्वारा गरीब परिवारों को अपने सामर्थ्य अनुसार अनाज का वितरण किया गया तथा कोरोना से जनमानस की सुरक्षा हेतु बेरी मैदान वार्ड में मास्क का वितरण भी किया गया।
मास्क वितरण का कार्य जारी है। पीएलवी कार्यकर्ता श्रीमती आशा दिलीप दलाल ने जनता से अपील की कि लाक डाउन अवधि में अपने अपने घर में सुरक्षित रहें। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सुरक्षा के समुचित उपाय करके शासन प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।