शनिवार, 4 अप्रैल 2020

फल दुकानों से सड़े गले फल नष्ट करवाए गए .....  फल ,किराना और मेडिकल की जांच....


हरदा । जिला कलेक्टर  के द्वारा काला बाजारी को रोकने हेतु गठित दल द्वारा आज दिनांक 04.04.20 को हंडिया क्षेत्र के किराना, मेडिकल और फल दुकानों का निरीक्षण किया गया । दुकानों पर सोशल डिस्टेंस , रेट लिस्ट, खाद्य पदार्थो की एक्सपायरी आदि की जांच की गई, जिन दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा नही थी, वहाँ रेट लिस्ट लगवाई गयी, दुकानों पर आए उपभोक्ताओं से भी उनके द्वारा क्रय किये किराना के भाव की जानकारी ली गयी, जिससे पता चल सके कि दुकान वाला अधिक मूल्य पर खाद्य पदार्थो का विक्रय तो नही कर रहा है । साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क पहन कर ही दुकान का संचालन करें, इसके लिए निर्देशित किया । जिला परिवहन अधिकारी जगदीश भील ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राहुल किराना और दिनेश कुमार गुर्जर किराना हंडिया पर विक्रय हेतु रखे चिप्स और नमकीन के छोटे छोटे पेकिट्स जब्त कर विनष्ट किये गए और फल दुकानों से सड़े गले फल नष्ट करवाए गए । हंडिया और अबगांव कलां की एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों की जांच की गई ।
जांच दल में जिला आरटीओ अधिकारी जगदीश सिंह भील के अलावा नापतौल विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और खाद्य एवम औषधि प्रशासन विभाग  शामिल रहा ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...