बुधवार, 1 अप्रैल 2020

पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस दीदी के प्रयास से बिरोदा रेल गेट क्रमांक 174 से आवागमन हुआ प्रारंभ, ग्रामीणों ने दीदी का शुक्रिया अदा किया*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के प्रयास के परिणाम स्वरूप बुरहानपुर-भुसावल रेल मार्ग के बिरोदा गेट नंबर 174  से आवागमन प्रारंभ हो गया है। बिरोदा एवं आसपास के ग्रामीणों ने श्रीमती चिटनिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है । यह उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनीस ने डी आर एम भुसावल पत्र क्रमांक 35 दिनांक 01-04- 2020 से अवगत कराते हुए इस विकराल समस्या का तुरंत निराकरण करने की मांग की थी। क्षेत्र की जागरूक जन प्रतिनिधी पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा लगातार अपने क्षेत्र के लिए किए जा रहे प्रयासों के परिणाम भी देखने को मिल रहे है। श्रीमती चिटनिस लगातार किसानों एवं जरूरतमंदों की आवाज उठाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। 1 अप्रैल 2020 को बुरहानपुर विधानसभा के ग्राम बिरोदा जाने वाले मार्ग पर विगत डेढ़ माह से बंद था। यह मार्ग पर रेलवे गेट है, जिस का कार्य विगत डेढ़ माह से किया रहा था और आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया था। जिससे ग्रामीणों को अनाज सहित आवश्यकता सामाग्री भी मुहैया नहीं हो पा रही थी। श्रीमती चिटनिस को ग्रामीणों द्वारा परेशानियों से अवगत कराया गया। जिस पर श्रीमती चिटनिस ने तुरंत डीआरएम भुसावल मंडल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से दुरभाष पर चर्चा कर पत्र लिखा और अतिशीघ्र रेल गेट से आवागमन प्रारंभ करने को कहा। जिस पर संबंधित अधिकारियों ने श्रीमती चिटनिस के आग्रह पर तुरंत समस्या का समाधान करते रेल गेट से आवागमन शुरू किया।
विगत डेढ़ माह से बंद पड़े रेल गेट से आवागमन शुरू कराने पर जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्चना योगेश महाजन, योगेश महाजन, गजानन महाजन, ग्राम बिरोदा के रामदास पाटिल, रूपेश लिहंकर, प्रकाश लस्करे, संभाजी महाजन, भूषण पाठक, शांताराम लिहंकर, धर्मराज महाजन, दीपक महाजन, उमेश देवस्कर, हितेष महाजन सहित अन्य ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस का आभार व्यक्त किया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...