शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

पूर्व सांसद, बुरहानपुर विधायक तथा पूर्व निगम अध्यक्ष ने दी रमजान की शुभकामनाएं        


 बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने मुस्लिम भाइयों को रमजान उल मुबारक की मुबारकबाद दी है । श्री अरुण यादव के द्वारा अपने ब्लॉक पर दी गई मुबारकबाद पर उनके फॉलोअर्स ने भी प्रतिक्रिया देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।



बुरहानपुर के हर दिल अजीज विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने भी पवित्र रमजान माह की शुभकामनाएं देते हुए अपने ब्लॉक में लेख किया है कि आपको हजारों खुशियां नसीब हो और आपकी तमाम इबादत मकबूल और मंजूर हो अल्लाह हम पे अपना फ़ज़्ल कायम करे ।



नगर पालिक निगम बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष गौरी शर्मा एवं पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा ने अपने मुस्लिम भाइयों, साथियों को रमजान उल मुबारक की मुबारकबाद और शुभकामनाएं दी हैं । पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि शुभ शुभ अवसरों पर अपनी ओर से बधाइयां देने से किनारा करते जा रहे हैं, जबकि हमारे यहां एकता भाईचारा की पुरानी परंपरा है, जिसे देश की वर्तमान परिस्थितियों में विलुप्त हो रही इस परंपरा को दोबारा पुनर्जीवित करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...