रविवार, 5 अप्रैल 2020

पूर्व विधायक दोगने ने सीएम चौहान को लिखा पत्र..।।। किसानों को दिए जाने वाले लाभ को अतिशीघ्र प्रदान करें .....


हरदा :- हरदा पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने द्वारा  मध्य प्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस की पूर्व कमलनाथ सरकार द्वारा शासकिय कर्मियों एवं किसानों को दिए जाने वाले लाभ को अतिशीघ्र प्रदान करने के संबंध में पत्र प्रेषित कर निवेदन किया।


               


हरदा पूर्व विधायक डॉ. दोगने द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान  को प्रेषित किए गए पत्र में लेख किया गया है कि कांग्रेस की पूर्व कमलनाथ सरकार द्वारा शासकीय कर्मियों को 05 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता दिए जाने का आदेश पारित किया था। जो कि 01 अप्रैल 2020 से मिलना था। जो कि आपके द्वारा वापस लिया गया है। मेरा आपसे निवेदन है कि वर्तमान में प्रदेश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। इसमें पूर्णतः शासकिय कर्मियों के द्वारा ही कोरोना से बचाव हेतु राहत कार्य किया जा रहा है। चाहे  वह प्रशासनिक कर्मी, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग कर्मी भी इसमें सहयोग कर रहे है। इस विकट परिस्थिति में आपके द्वारा इनके मंहगाई भत्ते का अधिकार छिना जा रहा है। जबकि केन्द्र सरकार के द्वारा भी दिया गया है। इसी प्रकार कांग्रेस की पूर्व कमलनाथ सरकार द्वारा 01 अप्रैल 2020 से किसानों को 160 रूपये गेहूं के बोनस देने का आदेश पारित किया गया था। किसान भी आर्थिक संकट में है। अतः कांग्रेस की पूर्व कमलनाथ सरकार द्वारा पारित किए गए उक्त दोनो आदेश जनहितेषी है। राजनैतिक भावना से ऊपर उठकर उक्त दोनो आदेशो को यथावत रखते हुए शिघ्र पूर्ण किए जाने का कष्ट करे।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...