मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

प्राधिकरण के हेल्प लाइन नंबर पर दर्ज करवा सकते हैं अपनी समस्या टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 15100 पर करें कॉल


बुरहानपुर  - वर्तमान में कोरोना वायरस ने एक वैश्विक महामारी का रूप धारण किया है, कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण देश में गंभीर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं का सामना आमजन को करना पड़ रहा है। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में गरीब एवं असहाय मजदूर लोगों के लिये प्रशासन द्वारा भोजन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को निर्देश जारी किये हैं कि जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर ऐसे इच्छुक पीएलव्ही जो इस आपदा के समय में स्वेच्छा से जन सेवा करना चाहते है तथा प्रशासन के आवश्यक सहयोग हेतु राशन एवं भोजन वितरण, पुलिस के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किये जाने इत्यादि कार्यों हेतु सहयोग प्रदान चाहते है, कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में लोगों को जागरूक करने, उनकी समस्याओं के निवारण संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से करवाने में पैरालीगल वालेंटियर्स भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस कार्य को और बेहतर बनाने के लिये जिला प्रशासन को ऐसे पैरालीगल वालेंटियर्स के नाम प्रेषित किए हैं, जो स्वेच्छा से लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवाएं अपने क्षेत्र में देना चाहते है। आमजन भी विधिक सेवा प्राधिकरण के टोली फ्री हेल्प लाइन नंबर 15100 पर कॉल कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं, जिससे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उसके निराकरण के प्रयास करेंगे।
जिला सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर श्री वीरेन्द्र एस. पाटीदार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमणकाल में जिला प्रशासन लोगों की मदद करने एवं उन्हें राहत पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन के इस कार्य में नालसा की आपदा प्रबंधन कार्ययोजना के तहत पैरालीगल वांलेटियर्स की भी सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए स्वैच्छिक रूप से जिला प्रशासन को सहयोग देने वाले पैरालीगल वालेंटियरों के नाम जिला प्रशासन को भेजे गऐ हैं। यह जानकारी सचिव/अपर जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नरेन्द्र पटेल द्वारा दी गई।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...