शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

*प्रधानमंत्री के आव्हान पर अंधकार पर प्रकाश की विजय एवं सामूहिक चेतना के भाव को सफल बनाने की अपील की सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने*                  

                


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) खंडवा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना एक वीडियो जारी करते हुए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉक डाउन का समर्थन करते हुए इसी रामबाण उपाय बताएं है । सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने  माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अप्रैल 2020 को रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट के लिए घर की छत पर, घर की दहलीज पर अंधेरा कर के सामूहिक रूप से दीया जलाकर, टॉर्च की रोशनी से या मोबाइल के फ्लेश की रोशनी से उजाला करने की अपील का समर्थन करते हुए  समस्त भारतीय जनता से इसे सफल बनाने की अपील की है। सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लड़ने का जो रामबाण उपाय सुझाया है वह हम सब की भलाई के लिए है । सामूहिक रूप से जब हम यह कार्य करेंगे तो ब्रह्मांड  पर इसका सकारात्मक  प्रभाव तो पड़ेगा ही, सामूहिक एकता के भाव से भी हमें इससे लड़ने की चेतना प्राप्त होगी ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...