- |
बड़वानी | |
बड़वानी नगर के सुतार गली में कोरोना पॉजिटिव एक केस मिलने के पश्चात जिला प्रशासन ने प्रभावित के आवास को जहां ईपी सेंटर घोषित कर उससे लगे दो सौ मीटर के रेडियस क्षेत्र को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं प्रभावित के घर से 3 किलोमीटर के रेडियस के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र एवं 5 किलोमीटर क्षेत्र को बफर झोन घोषित कर लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए हैं। जिससे घर-घर जाने वाले स्वास्थ्य विभाग का अमला सर्वे कर लोगों की स्क्रीनिंग अच्छी तरह से कर सके । उल्लेखनीय है कि बड़वानी एक छोटा नगर है। जिसके कारण 3 किलोमीटर के कंटेंटमेंट क्षेत्र में संपूर्ण बड़वानी नगर के साथ-साथ आसपास के कई ग्राम भी इस क्षेत्र में आ रहे हैं। जिसके कारण इन ग्रामों में भी पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग का अमला स्क्रीनिंग का कार्य विभिन्न चरणों में करेगा। कलेक्टर श्री अमित तोमर ने, कंटेंटमेंट क्षेत्र में आ रहे समस्त लोगों को निर्देशित किया है कि वे अपने घरों में ही रहे। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले । जिससे उनका अच्छी तरह से स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण हो सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे ने बताया कि स्वास्थ विभाग का 15 दल कंटेंटमेंट क्षेत्र में स्क्रीनिंग का कार्य कर रहा है। अतः लोग, इस दल के पदाधिकारियों के द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नों का सही सही जवाब दे। जिससे कोरोना के प्रसार की चौन को प्रभावशाली तरीके से खंडित किया जा सके। |
शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020
प्रशासन ने गूगल इमेज जारी कर लोगों को बताया 200 मीटर एवं 3 किलोमीटर के क्षेत्रों में आ रहे स्थानों को
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...