भोपाल ' राजगढ़ जिले में कृषि उपज मंडी जीरापुर के मंडी निरीक्षक श्री दीनानाथ राठौर को रबी फसलों की समर्थन मूल्य खरीदी के कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। प्रबंध संचालक, राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री संदीप यादव ने इस मंडी निरीक्षक का निलंबन आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में श्री राठौर को मुख्यालय, राज्य कृषि विपणन बोर्ड में संलग्न किया गया है।