गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

शाह चमन वली सामाजिक संगठन आज वितरित किया*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) शाह चमन वली सामाजिक संगठन बुरहानपुर के अध्यक्ष सैयद इसहाक अली ने बताया कि उनके संगठन के तत्वधान में ग्राम लोधी पुरा, गोरख इमली के पास बुरहानपुर में निर्धन वर्ग के लोगों को राशन वितरित किया गया । अवसर पर संस्था के समस्त सदस्यगण उपस्थित थे । संस्था द्वारा गतिविधियों को सोशल मीडिया पर प्रचारित किया गया है किंतु जिन लोगों को दान दिया गया है एवं जिन लोगों ने यह दान स्वीकार किया है उनके चेहरों को फेसबुक पर अवश्य कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड बड़ी तेज़ी के साथ चल रहा है कि छोटे-मोटे दान करके बड़े-बड़े फोटो सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं। जिस की अनेक लोगों द्वारा आलोचना की जा रही है। एवं इसे दान ग्रहण करने वाले का अपमान बताते हुए इसकी आलोचना की जा रही है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...