बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) लाक डाउन में देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान बंद होने से चोरों को चोरी करने का मौका मिल गया। शिकारपुरा नाका क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 04-04-2020 को प्रातः 5:00 बजे दरियापुर में स्थित एक शराब की दुकान से चोरों ने 180ml के 96 क्वार्टर कीमत लगभग ₹10000 एवं रेणुका रोड स्थित एक दुकान से 180ml की 3 पेटी 150 नग, कीमत ₹7500 एवं चार अंग्रेजी शराब की बोतल ब्लैक प्राइड कीमत लगभग ₹4700 इस प्रकार कुल ₹ 22200 की चोरी चोरों द्वारा की गई थी। थाना शिकारपुरा बुरहानपुर द्वारा अपराध क्रमांक 205/ 2020 अंतर्गत धारा 457 & 380 एवं अपराध क्रमांक 207/ 2020 अंतर्गत धारा 457 & 380 पंजीबद्ध किए जाकर विवेचना में लिया गया था।
श्रीमान एसपी महोदय एवं सीएसपी महोदय बुरहानपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना गणपति नाका श्री गोपाल सिंह चौहान द्वारा अपने अधीनस्थों की टीम गठित कर अन्वेषण हेतु जिम्मेदारी दी गई । गठित टीम को मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर संदेही हिमांशु खत्री पिता प्रकाश खत्री, उम्र 20 साल निवासी राजपुरा, बुरहानपुर से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया ।
इस अपराध में तीन सहयोगी (1)कुणाल और कुंदन उम्र 21 साल पिता प्रकाश निवासी सिलमपूरा बुरहानपुर (2) राहुल उर्फ झापरू उम्र 18 साल, निवासी सुंदरनगर बुरहानपुर (3) हेमंत उर्फ बडया पिता मुरलीधर चौधरी, उम्र 18 साल, निवासी गीता साईं नगर को पकड़ा गया है ।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कड़ी पूछताछ में चोरी की गई शराब तथा चोरी में उपयोग की गई बजाज गाड़ी नंबर एमपी 09, एम आर 2892 एवं औेज़ार भी विधिवत जप्त की गई । आरोपियों की गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक 314 देवेंद्र पाटिल, आरक्षक 175 राकेश की भूमिका सराहनीय रही।