सोमवार, 20 अप्रैल 2020

शिवराज सिंह चौहान सरकार मंत्रीमंडल गठन होगा आज..... हरदा जिले से विधायक कमल पटेल होगे मत्रिमंडल मे शामिल..


भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जिसके खिलाफ सीएम शिवराज सिंह चौहान अकेले ही जंग लड़ रहे हैं। मंत्रिमंडल न होने के कारण सरकार को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। अब सरकार बनने के 29 दिन बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। राजभवन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के 3 को सिंधिया खेमे के 2 नेता मंत्री पद की शपथ आज दोपहर 12 बजे लेंगे। 
इन नामों पर लगी मुहर 
सिंधिया खेमे में से तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत को मंत्री बनाया जाएगा। इसके अलावा मंत्रिमंडल में भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह को मंत्री बनाया जाएगा। 
BJP हाईकमान की हरी झंडी
भाजपा हाइकमान की हरी झंडी के बाद पांच मंत्रियों को शपथ दिलाने का निर्णय हुआ है, इसमें जातीय समीकरण को साधने का प्रयास भी किया गया है। महिला और आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व मीना सिंह, ओबीसी वर्ग से कमल पटेल, अनुसूचित जाति वर्ग से सिलावट और सामान्य वर्ग से नरोत्तम मिश्रा और गोविंद सिंह राजपूत को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...