बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) कलेक्टर सभागृह, बुरहानपुर में कोरोनो वायरस-लाकडाउन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिस में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने भी सम्मिलित होकर प्रमुख रूप से किसानों के अनेक मुद्दों-विषयों पर अपने विस्तारपूर्वक रखे। श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी एक पत्र प्रेषित कर किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से निराकृत करने की अपील की। श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी द्वारा जिला प्रशासन सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष यदि बुनकरों की आवाज भी बुलंद करती तो निश्चित ही उनके प्रयासों से यहां के पावरलूम बुनकरों एवं मजदूरों को राहत प्रदान होती ।