हरदा 15 अप्रैल /सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों के अनुपालन के बीच हरदा ज़िले में रबी उपार्जन की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई।पहली बार खेड़ीनीमा (तहसील हंडिया) सोसाइटी के केंद्र का शुभारंभ किया गया जिससे सभी किसानों में खुशी झलक रही थी किसान प्रहलाद डूडी (जाट) द्वारा पूजन कर नारियल चढ़ाकर केंद्र का शुभारंभ किया गया जानकारी देते हुए राजा डूडी ने बताया कि
इस दौरान अन्य ग्रामीण किसान उपस्थित थे सोसाइटी केंद्र प्रभारी धर्मेंद्र जाट ने बताया कि सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है सभी सोशल डिस्टेंशन का ध्यान रखेंगे। समाचार लिखे जाने तक 163 किसानों से 3709.35 क्विंटल गेहूँ खरीदी की रिपोर्ट जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त हुई।खरीदी प्रारम्भ होने से पहले उपार्जन केंद्र में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, हम्मालों एवं श्रमिकों की स्वास्थ्य दल द्वारा जाँच की गयी। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा स्वास्थ्य दल को उपार्जन से जुड़े सभी व्यक्तियों की नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। 16 अप्रैल के लिए जिले के 933 किसानों को एनआईसी भोपाल द्वारा मैसेज जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर वर्मा द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि उपार्जन केंद्रो पर सिर्फ़ वे ही किसान अपनी उपज लेकर आवे जिनको राज्य स्तर से उनके मोबाइल पर SMS भेजा गया है। SMS के अलावा उपार्जन हेतु किसानो को पृथक से कोई ई-पास जारी नहीं किया जाएगा। उपार्जन केंद्र प्रभारी भी कृषकों को सूचित करेंगे। पुलिस द्वारा एसएमएस प्राप्त किसानो को ही उपार्जन केंद्र तक जाने की अनुमति दी जाएगी। कलेक्टर वर्मा ने अपील की है कि किसान भाई खरीदी केंद्रों पर फेस मास्क अथवा चेहरे पर गमछा या रुमाल बांधकर अवश्य आएं। वृद्ध एवं बीमार व्यक्ति उपार्जन केंद्र पर न आएँ, आवश्यक होने पर नामित व्यक्ति को भेजें।
हरदा से मुईन अख्तर खान
गुरुवार, 16 अप्रैल 2020
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिले में प्रारम्भ हुआ उपार्जन कार्य.....पहली बार खेड़ीनीमा सोसाइटी के केंद्र का शुभारंभ किया गया .....
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...