लॉक डाउन में गली गली चौराहे चौराहे पर नजर रखने वाली पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए जो फैमली को छोड़ कर 24 घंटे जनता की सेवा में लगे हुवे है उनको असहाबे सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा उनकी सेफ्टी के लिए हाथ गलाफस एवं मास्क वितरण किया गया ।
इस अवसर पर असहाबे सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल बासित साहब एवं कोषाध्यक्ष सैयद फारूक साहब एवं उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम साहब हाफिज अकील साहब एवं तौहीद राहिल साहब ने सभी पुलिस प्रशासन का दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त किया