बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) -कोरोना वायरस की बचाव एवं रोकथाम को ध्यान में रखते हुए बुरहानपुर जिले में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। लोगांें के द्वारा लॉकडाउन का पालन कराने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्य स्थल पर डटे हुए है।
इंदौर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं बुरहानपुर इंदौर से सटा हुआ जिला हुआ है। इसलिए हमें अत्यधिक बचाव एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस लडाई में आपसी सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी टीमों के माध्यम से शहर के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वे एवं जांच कर रही है। जहाँ लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं लोगों को घर में रहने की समझाईश दी जा रही है तथा ऐसे मरीजों जिन्हें सामान्य सर्दी, खांसी है उनका उपचार भी किया जा रहा है।