सोमवार, 13 अप्रैल 2020

स्वयंसेवक परिवार ने बनाए भारत रत्न बाबा साहेब जी के चित्र,500 से अधिक स्वयंसेवक परिवारों ने घर पर ही चित्र बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया.


बुरहानपुर- जिनकी सोच में सदा सबसे ऊपर रहा देश, ऐसे भारत रत्न, संविधान निर्माता, युगदृष्टा, राष्ट्र चिंतक डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला ब्रह्मपुर द्वारा "आओ बाबा साहेब जी का सुन्दर चित्र बनाओ" प्रतियोगिता (11 अप्रैल से 13 अप्रैल) आयोजित की गई. 



इस समय कोरोना महामारी के चलते शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 500 से अधिक स्वयंसेवक परिवारों ने घर पर ही चित्र बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया.
सभी ने व्हाट्सएप एवं ईमेल द्वारा चित्र जिले में भेजे जिला स्तर पर प्रथम तीन एवं अन्य दस सर्वश्रेष्ठ चित्रों का चयन हुआ.
इस प्रतियोगिता के माध्यम से परिवारों में बाबा साहेब जी के प्रति श्रध्दा एवं उन्हें जानने की जिज्ञासा का भाव बढ़ा.
इसी क्रम में स्वयंसेवक परिवार में 14 अप्रैल को बाबा साहेब जी की जयंती मनाई जायेंगी.



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...