शनिवार, 25 अप्रैल 2020

विधायक चंद्रकांत पाटिल ने मुक्ताईनगर शहर में घर पहुंच डिलीवरी के माध्यम से 3,000 किराने की किट वितरित की*


(मुक्ताई नगर से सादिक शेख के साथ मेहलका अंसारी बुरहानपुर)मुक्ताईनगर,, मुक्तानगर जिला जलगांव महाराष्ट्र के लोकप्रिय विधायक  चंद्रकांत पाटिल के मार्गदर्शन में शिवसेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर एक से 17 के मध्य लाक डॉउन में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हितग्राहियों, बेसहारा और जरूरतमंद गरीबों  को होम डिलीवरी के माध्यम से किट को सेनेटेराइज्ड करते हुए किराने की 3000 किट वितरित की ।



इस की एक विशेषता यह रही कि माननीय विधायक ने सामग्री वितरण करते समय फोटो शूट किए बिना अनाज वितरण संपन्न कराया। विधायक चंद्रकांत पाटिल की इस पहल की सर्वत्र प्रशंसा एव सराहना की जा रही है। फोटो सेशन नहीं होने के कारण कई स्वाभिमानी सम्मानित परिवारों ने भी इस सहायता को स्वीकार किया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...