गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

विधायक  पटेल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा राशन उपलब्ध कराये.... 


हरदा/- विधायक  कमल पटेल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की और बताया कि सरकार द्वारा गरीब एवं बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए 2000 क्विंटल गेहूँ का आवंटन किया गया था, जिसमें से विभाग द्वारा मात्र 5 क्विंटल गेहूँ पुलिस की सहायता द्वारा वितरित किया गया है वहीं पोर्टल पर हुई गलती के कारण पात्रता पर्ची न मिलने से 5000 गरीब परिवारों को अभी तक 1 किलो राशन भी प्राप्त नहीं हो पाया है। जिन लोगों के पास गरीबी रेखा के राशन कार्ड नहीं है और लॉकडाउन के चलते मजदूरी न मिलने के कारण भूखे मरने की नौबत आ गई है ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में भी ऐसे मजबूर परिवारों की सूची तैयार कराई जावे.जिससे जरूरतमंद परिवारों को राशन प्रदाय किया जा सके। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुखिया  शिवराज सिंह चौहान का कथन है कि हर गरीब को राशन उपलब्ध कराया जायेगा।
अतः आप संकट की इस घड़ी में गरीब एवं बेसहारा सभी पात्र परिवारों की सूची ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों के माध्यम से तैयार कराकर अतिशीघ्र राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं की गई कार्यवाही से मुझे अवगत करें।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...