बुधवार, 8 अप्रैल 2020

विद्युत बिल ऑनलाइन भरने पर 1% की प्रोत्साहन राशि की योजना*।  

                                      


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी लि. संचालन संधारण, व्रत बुरहानपुर के अधीक्षण यंत्री श्री एल आर अहिरवार ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लाक डाउन को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शासन ऊर्जा विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार अपने उपभोक्ताओं द्वारा माह अप्रैल एवं मई 2020 के विद्युत बिलों का भुगतान सामान्य नियत तिथि तक करने पर 1% की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि निम्न दाब  उपभोक्ताओं को अधिकतम ₹10000 एवं उच्च दाब उपभोक्ताओं को अधिकतम ₹100000 आगामी बिलों में दी जावेगी । इस प्रकार कृषि उपभोक्ताओं को माह अप्रैल 20 में जारी किए गए विद्युत देयक का भुगतान अप्रैल माह के स्थान पर मई माह में देय नियत तिथि तक बिना अधिभार के स्वीकार किए जाएंगे । अधीक्षण यंत्री श्री अहिरवार ने जिले के समस्त उपभोक्ताओं से राज्य शासन द्वारा दिए गए विशेष राहत पैकेज का अधिक से अधिक फायदा उठाकर विद्युत बिलों का भुगतान नियत तिथि के पूर्व विभिन्न ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से करने की अपील की है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...