धुलकोट /भगवानपुरा-लाकडाउन के चलते धुलकोट नगर के युवाओं द्वारा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब ,असहाय परिवारो को राशन सामग्री का वितरण किया गया । इस दौरान सिंधिया फैन्स क्लब ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राहुल विराट गुप्ता, इमरान कुरैशी, दीपक ठाकुर, दीपक गुप्ता, शाहरुख खान, फिरोज_पठान, अताउल्ला कुरेशी,जावेद खान,संतोष प्रजापत,जितेंद्र कोचले असहाय परिवारों को राशन सामग्री दी । साथ मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए अपील की । घरों में रहकर लाकडाउन का पालन भी करने का आग्रह किया।